About Us

सनातनिफाई के बारे में 

Sanatanify (सनातनिफाई) एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, यह सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है| Sanatanify नाम और पहचान Intellectual Property India (IP India) द्वारा रजिस्टर्ड है। इस कंपनी के Founder राज कुमार सिंह है इसकी स्थापना वर्ष 2024 में की गयी है| इस कंपनी को कंसल्टेंसी (Consultancy) सर्विस देने के लिए बनाया गया है जैसे: IT Consultancy, Marketing Consultancy, Legal Consultancy, Education Consultancy इत्यादि Service देने के लिए|

सनातन संस्कृत का शब्द है जिसे देव भाषा भी कहा जाता है| सनातन का मतलब होता है हमेशा के लिए, जो कभी खत्म न हो, समय से परे, जो कभी पुराना न लगे, जो संपूर्ण सृष्टि का आधार है, "ify" इंग्लिश का एक Verb Suffix Word है यह लैटिन के -ficare (facere = “बनाना / करना”) से आया है|"ify" का अर्थ होता है “बनाना” या “किसी चीज़ को (खास गुण) दे देना”। यह किसी संज्ञा (Noun) या विशेषण (Adjective) को क्रिया (Verb) में बदल देता है - यानी “कर देना / बना देना” "प्रक्रिया में लाना"। तो इस तरह जब Sanatan और ify दोनों शब्दों को एक साथ जोड़ कर Sanatanify  लिखा जाता है तो इसका मतलब होता है -किसी चीज़ को सनातन जैसा/सनातन गुण देना (सनातनी बनाना) सनातनीकरण करना, सनातन विचार/दृष्टिकोण लागू करना, सनातन का सन्देश देना इत्यादि| यह नाम Action-oriented (क्रिया-केन्द्रित / काम-परक) है यानि यह फोकस काम और परिणाम पर करता है| किसी चीज को सही तरीके से करना, बनाना, जरुरत पड़ने पर उसमें और नये चीजें जोड़ना इत्यादि| 

0 Comments